SS Rajamouli new movie – ‘महाभारत’ बनाएंगे राजामौली, क्यों रुका हुआ था ड्रीम प्रोजेक्ट? जानें कब शुरू होगी शूटिंग – bahubali fame director ss rajamouli to make mahabharat after completing film with mahesh babu tmovj


साउथ सिनेमा डायरेक्टर एस.एस.राजामौली एक ऐसे फिल्ममेकर हैं जो अपनी समझ और कला से ऑडियंस को चौंका देते हैं. उनकी हर फिल्म पिछली वाली से कई गुना बेहतर बनकर ही सामने आती है. ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ उनकी ऐसी फिल्में हैं जिसने ना सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में अपना जलवा बिखेरा. 

राजामौली इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुटे हैं, जिसे वो तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के साथ बनाने जा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने जा रही है. लेकिन इस फिल्म के शुरू होने से पहले एक और खबर सामने आ रही है जो डायरेक्टर के फैंस को खुश कर देने वाली है. 

राजामौली बनाने वाले हैं महाभारत?

खबर है कि एस.एस.राजामौली, महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करेंगे. सूत्रों की मानें, तो वो फिल्म ‘महाभारत’ पर बहुत जल्द काम करना शुरू कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये राजामौली का ड्रीम प्रोजेक्ट है. वो ‘महाभारत’ पर फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद से ही बनाना चाह रहे थे. 

लेकिन उन्हें ऐसा कहा गया था कि वो अभी इस आइडिया को छोड़कर कुछ और बनाएं. जिसके बाद उन्होंने ‘RRR’ बनाई और अब महेश बाबू के साथ फिल्म बना रहे हैं. लेकिन अब वो चाहते हैं कि वो महाभारत प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू करें. क्योंकि अगर वो अभी इस प्रोजेक्ट पर काम नहीं करेंगे, तो शायद फिर कभी नहीं कर पाएंगे. 

हाल ही में आई नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री ‘RRR: Behind & Beyond’ में भी डायरेक्टर ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरे लिए ‘RRR’ मेरे आखिरी सपने ‘महाभारत’ को साकार करने के करीब एक और कदम है. अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर कब वो अपने सपने को पूरा करने पर काम शुरू करेंगे. 

महेश बाबू की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा?

एस.एस.राजामौली और महेश बाबू की फिल्म पर काम अभी चल ही रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 में शुरू होगी. खबर है कि फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा, जिसका पहला पार्ट साल 2027 तो दूसरे पार्ट को 2029 में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में महेश बाबू के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल हैं, जो फिल्म में मेन विलन की भूमिका निभाएंगे. 

कुछ अफवाहें तो ये भी हैं कि फिल्म में राजामौली ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी कास्ट करना चाहते हैं. खबरे हैं कि वो एक्ट्रेस के साथ पिछले छह महीने में कई सारी मीटिंग्स कर चुके हैं. वो उन्हें फिल्म में उनकी ग्लोबल पॉपुलैरिटी और शानदार एक्टिंग रेंज के चलते कास्ट करना चाहते हैं. पिछले काफी समय से प्रियंका भी इंडियन फिल्म में नजर नहीं आई हैं. ऐसे में ये बड़ी दिलचस्प बात होगी अगर वो राजामौली की इस फिल्म में साथ आती हैं.



Source link

Leave a Comment