Raghu Ram wife Natalie Di – 14 साल छोटी नैटली ने बदली थी रोडीज वाले रघुराम की लाइफ, तलाक के बाद टूट गए थे – raghu ram revealed he met his wife natalie di luccio when he was already married to his ex tmovj


एमटीवी के रियलिटी शो ‘रोडीज’ से फेमस हुए रघु राम को हर कोई जानता है. उनका गुस्सा और कंटेस्टेंट्स के ऊपर जल्द ही भड़क जाने वाले एपिसोड्स काफी चर्चा में रहे हैं. रघु को लोग ज्यादातर उनके गुस्से के लिए ही जानते हैं लेकिन उनका एक सॉफ्ट साइड भी है जिसे वो कभी नहीं दिखाते. 

हाल ही में रघु अपनी पत्नी सिंगर नैटली डी लूचो के साथ एक पॉडकास्ट में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपनी शादी और डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की. रघु ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग के साथ पहली शादी की थी. तलाक के बाद उनकी लाइफ में नैटली आईं. 

‘मैं अच्छा पति नहीं था, मेरी पहली पत्नी अच्छी इंसान है’ 

रघु ने अपनी पहली पत्नी के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सुगंधा एक बहुत अच्छी लड़की हैं और वो हमारी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं. मैं एक अच्छा पति नहीं था और मुझे इस बात को कुबूल करने में कोई शर्म नहीं है. मुझे मालूम है. मैं उस दौरान बहुत काम किया करता था. हमें सिखाया जाता था कि हमें काम करना है, बाकी सबकुछ पत्नी संभाल लेगी. लेकिन चीजें ऐसी नहीं होनी चाहिए.’ 

रघु ने अपनी पत्नी नैटली को पहली बार एक वीडियो में देखा था. उस दौरान उनकी पहली पत्नी की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ रिलीज होने वाली थी. नैटली ने फिल्म का एक गाना ‘कहीं तो’ गाया था जिसका वीडियो उन्होंने इंटरनेट पर डाला था. उस दौरान वो कनाडा में थीं. रघु बताते हैं कि एक दिन उनके पास नैटली का वो वीडियो सामने आया था जिसे उन्होंने अपने दोस्तों में शेयर किया था. 

कैसे हुई रघु-नैटली की मुलाकात? 

नैटली ने आगे बताया कि वो मुंबई में अपना करियर बनाने आई थीं जब उनकी पहली बार रघु से मुलाकात हुई थी. रघु उस दौरान ‘रोडीज’ शो में ही काम किया करते थे. रघु ने बताया कि कई सालों के बाद उनके किसी दोस्त ने उन्हें बताया कि नैटली मुंबई में हैं और उन्हें उनसे मिलना चाहिए. जिसके बाद, दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई. नैटली ने रघु के साथ एक फोटो भी खिंचवाई थी जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

हालांकि रघु का कहना है कि मैंने, उन्हें चेताया था क्योंकि उनकी छवि उस दौरान बहुत विचित्र थी. दोनों काफी पार्टीज में मिला करते थे. उस दौरान नैटली किसी को डेट कर रही थीं और रघु शादीशुदा थे. लेकिन दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. साल 2015 में रघु अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे और करीब उसी दौरान नैटली का भी ब्रेकअप हुआ था. 

डिवोर्स से परेशान रघु, नैटली ने दिया साथ

नैटली ने बताया, ‘मैंने जब रघु के डिवोर्स की खबर न्यूजपेपर में पढ़ी तो मैं चौंक गई थी. मैंने अपना फोन निकाला और मैं मेसेज करने जा रही थी कि हम दोनों इस समय एक ही स्थिति में हैं. लेकिन मैंने भेजा नहीं, ये सोचकर कि वो परेशान होगा.’ रघु ने नैटली की इस बात पर अपना किस्सा सुनाया कि वो उस दौरान अपने डिवोर्स से काफी परेशान थे. उनके दोस्त ने उन्हें सलाह दी कि वो पार्टी करें ताकि उनका दिमाग थोड़ा भटक जाए. वो पार्टी में लोगों को इनवाइट करने जा रहे थे और उसी पल उन्हें नैटली का ख्याल आया. 

उन्होंने नैटली को मेसेज किया और सामने से नैटली ने उनसे मिलने की गुजारिश की. दोनों एक दूसरे से मिले और वहां से दोनों के प्यार का सफर शुरू हुआ. रघु ने कहा, ‘मैं अपनी पहली शादी में फेल हो गया. आपको ये सुनने में थोड़ा ड्रामा लगेगा लेकिन अगर मैं नैटली से नहीं मिला होता तो मैं यहां नहीं होता. मैं अपने आप को खत्म कर देना चाहता था. मैं हर रात अपने आप को सजा दे रहा था, और इसमें मेरी पहली पत्नी का कोई कसूर नहीं था. हमने ठीक फैसला लिया था लेकिन मुझे उस स्थिति को संभालना नहीं आ रहा था.’

रघु राम और नैटली डी लूचो की उम्र के बीच 14 साल का गैप है. रघु बताते हैं कि उन्हें इस बात का अहसास जरूर हुआ था लेकिन बाद में वो एक दूसरे के करीब आ गए थे और फिर कुछ समय डेट करने के बाद शादी कर ली. रघु ने नैटली से साल 2018 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है जिसका जन्म 2020 में हुआ था. 



Source link

Leave a Comment