Anupamaa tv serial – ‘अनुपमा’ के सेट पर प्रेम, राही और अनुपमा की मस्ती, ओपन जीप में कर रहे सैर – anupamaa set funny bts moments rupali shivam adrija in open jeep shooting scene saas bahu betiyaan tmovj


स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ की कहानी ट्विस्ट एंड टर्नस से भरी हुई रहती है. अनुपमा के किरदार के लिए हर मोड़ पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ता है. उसे अपने परिवार का ध्यान रखना होता है जिसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने सेट का माहौल काफी बदला हुआ देखा. 

‘अनुपमा’ के सेट पर हुई मस्ती

सेट पर सभी एक्टर्स शिवम खजुरिया, अद्रिजा रॉय और रुपाली गांगुली की मस्ती जारी रही. तीनों एक्टर्स ओपन जीप में बैठकर घूमते हुए नजर आए. वो इस दौरान शो के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे. जिसके लिए वो अपनी तैयारी कर रहे थे. रुपाली और अद्रिजा जहां अपनी मस्ती मोड में दिखीं, वहीं शिवम अपना सारा ध्यान जीप चलाने में दिखाई दिए. 

देखें सास बहू बेटियां पर सीरियल अनुपमा के बीटीएस

रुपाली इस बीच अपने पालतू कुत्ते के साथ वक्त बिताती नजर आईं. वो उसे खूब सारा प्यार और दुलार करती दिखाई दीं. इसके बाद, एक सीन की शूटिंग के दौरान अनुपमा एक बच्चे को गाड़ी के नीचे आने से भी बचाती हैं. सीन में एक गाड़ी छोटी बच्ची की तरफ बढ़ती रहती है जिसकी चपेट में आकर उसे गंभीर चोट आ सकती थी. अनुपमा गाड़ी के ड्राइवर को भी खरी-खोटी सुनाती है. 

प्रेम-राही ने कबूला अपना प्यार

सीरियल की कहानी एक बड़ा मोड़ तब लेती है जब राही और प्रेम एक दूसरे के लिए अपना प्यार पूरे परिवार के सामने कबूलते हैं. जिससे माही का दिल टूट जाता है. अनुपमा भी इस बात से खफा हो जाती है. वो प्रेम, माही और राही को इस सारे तमाशे के लिए कसूरवार ठहराती है. लेकिन इसके बाद, वो दोनों प्रेम और राही की शादी के लिए मान जाती है. फिलहाल शो में अनुपमा के लिए एक नए अजनबी की एंट्री हुई है. अब प्रेम और राही की शादी में कितनी अड़चने आने वाली है और कैसे अनुपमा उन सभी अड़चनों को दूर करती है देखने वाली बात होगी.



Source link

Leave a Comment