Ajay Devgan Praises Aaman Devgan – अमन देवगन ने की मामा अजय के 14 साल के बेटे युग की तारीफ, बताया कैसा है मामी काजोल संग बॉन्ड? – Aaman Devgan praised ajay devgn 14 years old son yug called him wise soul and very mature bonding with kajol tmovh


अमन देवगन की फिल्म आजाद से बॉलीवुड में एंट्री हो गई है. वो सुपरस्टार अजय देवगन के भांजे हैं. फिल्म आजाद में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री और फ्रेश पेयरिंग ने फैंस का दिल जीता हुआ है. एक इंटरव्यू में अमन ने फिल्म आजाद, मामा अजय देवगन की फैमिली संग अपने बॉन्ड पर बात की.

अमन ने की युग की तारीफ

अमन ने अजय देवगन के लाडले युग की तारीफों के पुल बांधे. उनके मुताबिक, 14 साल का युग काफी मैच्योर है. युग ने फिल्म आजाद का ट्रेलर लॉन्च इवेंट अटेंड किया था. अमन का कहना है, युग 14 साल के लड़के की तरह बिहेव नहीं करता है. वो समझदार है और काफी मैच्योर भी. जब उसने आजाद का ट्रेलर देखा तो कुछ पॉइंटर्स बताए थे. जिसके बारे में हम सोचने को मजबूर हो गए थे.

जब वो अपने पिता अजय देवगन की फिल्मों का ट्रेलर देखता है या फिर और कोई दूसरे प्रोजेक्ट्स, तो वो खुलकर अपनी राय देता है. युग कहता है- मेरे ख्याल से आपको ये बदलाव करने चाहिए. युग के इनपुट जेनुअन होते हैं तभी लोगों को लगता है इस पर विचार किया जा सकता है. वो काफी एनालिटिकल है. 

अजय-काजोल संग कैसा बॉन्ड?

अमन ने अजय देवगन संग अपने बॉन्ड पर भी बात की. वो कहते हैं- वो काफी प्यार से रहते हैं. लेकिन जब काम की बात आती है तो स्ट्रिक्ट हो जाते हैं. मुझे लगता है वो कभी संतुष्ट नहीं होते. अमन ने बताया फिल्म आजाद का ट्रेलर देखने के बाद अजय ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि अच्छा काम किया है. अमन ने बताया कि उनकी मामी काजोल फन लविंग हैं. वो जहां जाती हैं पॉजिटिव एनर्जी लाती हैं. अमन ने कहा- अगर मैं कभी परेशान या दुखी होऊंगा तो बस उनके रूम में जाकर बैठ जाता हूं. 5 मिनट में मेरा मूड बदल जाता है. 

वर्कफ्रंट पर अमन की फिल्म आजाद को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. ये मूवी सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज होगी. इसके गाने चार्टबीट पर ट्रेंड कर रहे हैं. देखना होगा अमन का ये फिल्मी डेब्यू उनके करियर ग्राफ को कितनी बुलंदियों पर लेकर जाता है.



Source link

Leave a Comment