सलमान खान ने सोनू सूद से छीना था 'मुन्नी बदनाम' सॉन्ग?


अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) ने फिल्म ‘दबंग’ (Dabangg) को लेकर बात की है. ‘दबंग’ में एक्टर को विलेन छेदी सिंह के रोल में देखा गया था. सोनू ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने इस रोल को करने से साफ मना कर दिया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे ‘मुन्नी बदनाम’ (Munni Badnaam Hui) गाने को सलमान खान ने उनसे छीन लिया था.



Source link

Leave a Comment