लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बचीं रूपल त्यागी, बोलीं, ‘सब कुछ जल गया… नजारा देख दहला दिल’ – tv actress roopal tyagi escaped los angeles fire breakout said it was heartbreaking tmova


टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी लॉस एंजेलिस की आग से बाल बाल बची हैं. एक्ट्रेस दो महीने के ब्रेक पर गई हुई थीं, वो वहां पढ़ाई भी कर रही थीं, लेकिन वापस लौटते हुए, वहां मचे हाहाकार को देख वो अपनी सारी अच्छी यादें भूल गईं. 

रूपल ने बताया कि कैसे उन्होंने घर वापस आते समय आसमान में धुआं देखा, लेकिन जब तक वो उतर नहीं गईं, तब तक उन्हें इसकी ग्रैविटी का एहसास नहीं हुआ. इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए, रूपल ने बताया कि वो कुछ दिन पहले उन जगहों पर थीं और उनके लिए उस शहर को पूरी तरह से राख में बदलते देखना दिल दहला देने वाला था.

नजारा देख सहमीं रूपल

रूपल बोलीं- ड्राय मौसम की स्थिति को देखते हुए जंगल में आग लगना उनके लिए कॉमन बात है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि ये इतनी भयंकर होगी. मुझे याद है कि मैंने अपनी फ्लाइट से धुआं निकलते देखा था और सोच रही थी कि क्या हो रहा है. जब तक मैं मुंबई पहुंची, मुझे पता चला कि आग कैसे फैल गई और सब कुछ जल गया. वो नजारा देखना दिल दहला देने वाला है. 

एक्ट्रेस ने कहा कि घर वापस जाने से पहले, वो उसी सड़क पर गाड़ी चलाकर हॉलीवुड साइन देखने गई थीं. आग की वजह से उस इलाके को भारी नुकसान हुआ. रूपल ने कहा कि अब उनकी यादों का एक अलग मतलब होगा.

रूपल बोलीं- मैं लॉस एंजेलिस में बिताए अपने शानदार समय को याद करने के लिए कुछ सिंबल्स वापस लाई थी. लेकिन अब, जब भी मैं इसे देखती हूं, तो मुझे दर्द का एहसास होता है. सौभाग्य से मेरे सभी दोस्त सेफ एरिया में हैं, लेकिन फिर भी मुझे उनकी फिक्र होती है. जबकि मैं वक्त पर वहां से निकल जाने के लिए धन्य महसूस करती हूं. इस मुश्किल घड़ी में अपने दोस्तों के साथ न होने का मुझे दुख भी है. प्रकृति के प्रकोप को देखना इतना परेशान करने वाला है कि मैं पूरी तरह से हिल गई हूं.

जिंदगी का कोई भरोसा नहीं

रूपल ने आगे कहा कि ऐसी घटनाएं हमें ये भी याद दिलाती हैं कि हमारा जीवन कितना अनप्रेडिक्टेबल है. रूपल बोलीं- सोचिए कि एक खुशहाल शहर एक दिन में जलकर राख हो जाए, ये विश्वास करने लायक नहीं है. लाइफ सच में समझ से बहुत परे है, और मुझे लगता है कि ये हर एक दिन को पूरी तरह से जीने की सोच को और मजबूत करता है. हम कभी नहीं जानते कि अगले दिन क्या होने वाला है. मैं सच में उम्मीद करती हूं कि जो लोग पीड़ित हुए हैं, वो जल्द ही अपना जीवन फिर से संवारने में कामयाब होंगे.

रूपल सपने सुहाने लड़कपन सीरियल से चर्चा में आई थीं. वो बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं.



Source link

Leave a Comment