पैन इंडिया स्टारडम के चक्कर में 100 करोड़ की हेराफेरी? साउथ की फिल्मों ने चेंज किया बॉक्स ऑफिस का गेम – pan india stardom forcing actors like ram charan prabhas jr ntr to show box office fudged figures with 100 cr difference ntcpsm


RRR स्टार राम चरण की लेटेस्ट फिल्म ‘गेम चेंजर’ इन दिनों थिएटर्स में है. इस फिल्म को बहुत पॉजिटिव रिव्यू नहीं मिले थे, ना ही जनता इसके लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रही थी. मगर जब मेकर्स ने फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन अनाउंस किया तो फिल्म फैन्स से लेकर, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट्स तक, सब हैरान रह गए. 

शनिवार को ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर करते हुए अनाउंस किया कि फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 186 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. जबकि ट्रेड एक्सपर्ट्स और बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म की जो कमाई ट्रैक की, वो करीब 85 करोड़ थी. यानी प्रोड्यूसर्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स के आंकड़ों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का अंतर था. ये अंतर अब खूब चर्चा में है.

‘गेम चेंजर’ का फर्स्ट डे कलेक्शन अनाउंस करता ऑफिशियल पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

पहली बार फिल्म के कलेक्शन का फैक्ट चेक! 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फीचर है कि अगर किसी पोस्ट में दी गई कोई जानकारी झूठी है, तो यूजर्स सही जानकारी के साथ उसका फैक्ट-चेक कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर पहली बार किसी इंडियन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का फैक्ट-चेक हुआ है. ‘गेम चेंजर’ के मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन ‘186 करोड़’ के साथ जो पोस्टर शेयर किया, कई ट्रेड वेबसाइट्स का रेफरेंस देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने उसका फैक्ट-चेक कर दिया. ऑफिशियल पोस्टर को ‘फेक’ बताते हुए इसे ‘झूठी प्रमोशनल स्ट्रेटेजी’ बता दिया गया.  

‘गेम चेंजर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हुआ फैक्ट चेक (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

‘गेम चेंजर’ के मेकर्स पर झूठे बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर करने का आरोप तो लगा ही है, बल्कि कुछ बड़ी हस्तियां मेकर्स की इस हरकत की तीखी आलोचना करते हुए इसे तेलुगू सिनेमा पर एक धब्बा बता रही हैं. इनमें जानेमाने फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का भी नाम है. 

‘गेम चेंजर’ के ‘गेम’ पर तीखा रिएक्शन
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘गेम चेंजर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गड़बड़ी को लेकर कड़े शब्द इस्तेमाल करते हुए पोस्ट लिखी है. वर्मा ने लिखा, ‘अगर एस.एस. राजामौली और सुकुमार जैसे डायरेक्टर्स ने अपनी फिल्मों की कमाई से तेलुगू सिनेमा को इतना ऊपर पहुंचाया कि बॉलीवुड में भी भूकंप आने लगा. तो, GC (गेम चेंजर) के मेकर्स ये साबित करने में कामयाब हुए हैं कि साउथ ‘फ्रॉड’ बनने में भी बहुत आगे है. मुझे सच में नहीं पता कि बाहुबली, RRR, KGF 2, कांतारा वगैरह की अचीवमेंट को फीका करने वाली इस अपमानजनक हरकत के पीछे कौन है. और इसकी वजह से अब इन सब (फिल्मों) की अचीवमेंट को शक की नजरों से देखा जाएगा.’

वर्मा को नहीं लगता कि ये काम ‘गेम चेंजर’ के प्रोड्यूसर दिल राजू का है क्योंकि वो ‘सच्चे आदमी हैं और इस तरह का काम नहीं कर सकते’. उन्होंने एक और पोस्ट में राम चरण की फिल्म के बजट पर भी सवाल उठाते हुए लिखा, ‘अगर GC पर 450 करोड़ रुपये लगे हैं, तो पहले कभी ना देखे गए विजुअल्स लेकर आई RRR तो 4500 करोड़ में बनी होगी. और अगर GC ने पहले दिन 186 करोड़ कमाए हैं, तो ‘पुष्पा 2’ की कमाई तो 1860 करोड़ रही होगी. सच की फंडामेंटल जरूरत होती है कि वो विश्वसनीय लगना चाहिए और GC की बात करें तो झूठ को सच से भी ज्यादा विश्वसनीय लगना चाहिए. 

राम गोपाल वर्मा की पोस्ट (क्रेडिट: X)

क्या है ‘गेम चेंजर’ की कमाई?
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले वीकेंड में राम चरण की फिल्म ने भारत में 88.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 105.7 करोड़ रहा. जबकि ‘गेम चेंजर’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन पहले 3 दिन में 130.7 करोड़ रहा. यानी मेकर्स ने ‘गेम चेंजर’ की जितनी कमाई पहले ही दिन बता दी थी, ट्रेड एक्सपर्ट्स के हिसाब से फिल्म 4 दिन बाद भी उससे पीछे ही है. 

ट्रेड एक्सपर्ट्स या इंडिपेंडेंट बॉक्स ऑफिस ट्रैकर्स के बीच 7% से 10% तक का अंतर आना आम बात है. मगर ‘गेम चेंजर’ के मामले में ये अंतर 100 करोड़ से भी ज्यादा होना, अपने आप में फिल्ममेकर्स की बहुत बड़ी गड़बड़ी दिखाता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर फिल्म की कमाई को इतना ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर दिखाने की जरूरत क्या है?

पैन इंडिया स्टारडम के लिए हो रहा ‘खेल’?
2017 में प्रभास स्टारर ‘बाहुबली 2’ का हिंदी में 500 करोड़ से ज्यादा कमाना एक ऐसा मोमेंट है, जिसने इंडियन सिनेमा में एक नई रेस की शुरुआत कर दी. अब हर फिल्ममेकर और स्टार पैन इंडिया लेवल पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना चाहता है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस एक बहुत बड़ा मार्केटिंग टूल बन चुका है. खासकर, रिलीज के पहले वीकेंड में मेकर्स दिखाना चाहते हैं कि जनता उनकी फिल्म के टिकट हाथोंहाथ खरीद रही है और इसे दिखाने वाला आंकड़ा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही है. 

पैन इंडिया स्टारडम और पॉपुलैरिटी वाली रेस शुरू होने के बाद से ही लगातार फिल्मों की कलेक्शन में गड़बड़ी की बातें सामने आती रही हैं. 2023 में पहले पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ पर भी कलेक्शन गलत बताने के आरोप लगे थे. 

‘सालार’ के मेकर्स ने पहले 3 दिन में 402 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कलेक्शन का पोस्टर शेयर किया था, जबकि पिंकविला और बॉक्स ऑफिस इंडिया पर ये आंकड़ा 304 करोड़ था. ऐसे में सोशल मीडिया पर जनता ने मेकर्स से जवाब मांगना शुरू कर दिया. ‘सालार’ को लेकर मामला इसलिए भी गंभीर था क्योंकि इसका क्लैश शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से हुआ था. ऐसा माना गया कि ‘सालार’ के मेकर्स, क्लैश में खुद को आगे दिखाने के लिए गलत कलेक्शन बता रहे हैं. इसी तरह, प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ का फर्स्ट वीकेंड वर्ल्डवाइड कलेक्शन मेकर्स की तरफ से 555 करोड़ रुपये बताया गया. जबकि कई नामी ट्रेड एनालिस्ट फिल्म की इतने ही दिनों की कमाई 480 करोड़ रुपये के करीब बता रहे थे. 

प्रभास, जूनियर एनटीआर

पिछले साल ही आई जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ का भी मामला ऐसा ही था. जहां इंडिपेंडेंट ट्रैकर्स ने पहले दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 132 करोड़ रुपये बताया. वहीं मेकर्स ने फर्स्ट डे कलेक्शन का आंकड़ा 172 करोड़ रुपये शेयर किया. मेकर्स के अनुसार, बॉक्स ऑफिस रन के अंत में ‘देवरा’ का टोटल ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा. वहीं, ट्रेड एक्सपर्ट्स के हिसाब से ये आंकड़ा 408 करोड़ है. 

‘गेम चेंजर’ स्टार राम चरण, ऑस्कर विनर फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आए थे. राजामौली की ये फिल्म इंडिया की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक है. तेलुगू इंडस्ट्री में एक्टर्स और उनके फैन्स के बीच आपस में तगड़ा कॉम्पिटीशन चलता है. ऐसे में कई सोशल मीडिया यूजर्स ये भी आरोप लगा रहे हैं कि ‘देवरा’ का ओपनिंग कलेक्शन 172 करोड़ बताया गया था, इसीलिए राम चरण की फिल्म के मेकर्स ने उन्हें आगे दिखाने के लिए ‘गेम चेंजर’ का कलेक्शन 186 करोड़ बताया. 

बॉक्स ऑफिस नंबर्स बताने को लेकर साउथ के प्रोड्यूसर हमेशा से सवालों के घेरे में रहे हैं. ऊपर से स्टार्स के पैन इंडिया स्टारडम को भौकाली दिखाने का और फिल्म को पैन इंडिया हिट दिखाने का कॉम्पिटीशन भी अब रंग दिखा रहा है. प्रोड्यूसर के बताए और ट्रेड एक्सपर्ट्स के बताए बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में 10-20 करोड़ का अंतर तो कोई बड़ी बात नहीं थी. मगर अब ये अंतर 100 करोड़ से भी बड़ा होने लगा है. देखना है कि अपने हीरो का पैन इंडिया स्टारडम बड़ा दिखाने के लिए मेकर्स औए किस हद तक बढ़ाकर कलेक्शन पेश करते हैं. 



Source link

Leave a Comment