[ad_1]

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘महाराज’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले. जल्द जुनैद खान अपनी नई फिल्म ‘लवयापा’ के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान उनके पिता आमिर खान ने ‘महाराज’ में जुनैद की परफॉरमेंस पर बात की. आमिर ने बेटे के काम की तुलना अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में अपने काम से की.

आमिर ने जुनैद को लेकर कहा ये

आमिर ने इवेंट के दौरान कहा, ‘जुनैद की पहली फिल्म महाराज मुझे बड़ी पसंद आई. इसका काम भी पसंद आया. लेकिन अगर मैं दिल पर हाथ रखकर सच बोलूं तो मुझे लगा उसकी पहली फिल्म और मेरी पहली फिल्म में हम लोगों के काम का लेवल लगभग बराबर था.’ आगे आमिर ने जुनैद के कुछ सीन्स और क्लाइमैक्स की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म के कुछ शॉट देखकर उन्हें लगा कि जुनैद उनमें ‘कच्चे’ थे.

आमिर खान ने कहा, ‘मुझे भी लगा उसने कई सीन्स अच्छे किए, जैसे क्लाइमैक्स. लेकिन कहीं पर मुझे लगा कि ये सीन वो बेहतर कर सकता था पर थोड़ा कच्चा है. तो मैं नहीं कह सकता कि ये फ्लॉलेस परफॉरमेंस थी. मैं बतौर पिता आपको बता रहा हूं. ये बहुत मिलता-जुलता था. मुझे लगा मैंने जिस लेवल का काम किया है पहली फिल्म में, लगभग वही किया है. तो उम्मीद है कि आगे चलकर वो भी सीखेगा और बेहतर हो जाएगा.’

जुनैद खान की फिल्म ‘महाराज’ को डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने बनाया था. ये कहानी भारत के जाने-माने पत्रकार करसनदास मुलजी पर आधारित थी. मुलजी पत्रकार के साथ-साथ समाज सुधारक थे. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक सुधारों के लिए लड़ाई लड़ी थी. फिल्म में जुनैद खान के साथ शरवरी वाघ, जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे ने काम किया था. फिल्म को विवादों में फंसने के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया. बाद में इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला.

‘लवयापा’ की बात करें तो इस फिल्म के साथ जुनैद खान पहली बार थिएटर में दस्तक देंगे. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में उनकी हिरोइन श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं. पिक्चर में दोनों स्टार्स किड्स के साथ आशुतोष राणा, कीकू शारदा संग कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ उर्फ कुल्लू को देखा जाएगा. डायरेक्टर अद्वैत चंदन की ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को रिलीज हो रही है.

[ad_2]

Source link

By kosi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *