UP: दाढ़ी बनाते समय नाई का फिसला अस्तुरा, 70 साल के बुजुर्ग की कटी गर्दन – Barabanki Barber razor slipped and 70 year old man neck got cut lcly


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां ठंड के चलते दाढ़ी बनाते समय नाई का उस्तरा फिसल गया. जिससे 70 साल के बुजुर्ग की गर्दन कट गई और बुजुर्ग खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा.

आनन-फानन में आसपास के लोग बुजुर्ग राम सागर को निजी अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत के चलते उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद नाई भाग रहा था. हालांकि, इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने उसे पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: Saharanpur: बसंत पंचमी के दिन युवक की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, हुई दर्दनाक मौत

घटना दो समुदायों के बीच हुई. जिसके चलते मौके पर हल्का तनाव व्याप्त है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और माहौल को शांत करवाया जा रहा है. पूरी घटना थाना कुर्सी के अनवारी पंचायत के मदारपुर की बताई जा रही है. 

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना कुर्सी पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग राम सागर एक नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने गए थे. नाई दाढ़ी बना ही रहा था कि गलती से उसका उस्तरा फिसल गया. जिससे बुजुर्ग राम सागर की गर्दन कट गई और वह घायल हो गए. घटना के बाद नाई भाग रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. 

वहीं, बुजुर्ग राम सागर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने नाई को हिरासत में ले लिया और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण लोगों में थोड़ा आक्रोश है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है. 



Source link

Leave a Comment