PM Vishwakarma Yojana Payment Release: खाते में आ गए विश्वकर्मा योजना के 15000 रुपए, यहाँ से चेक करें

जिन लोगों ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई किया था तो इन सबके लिए एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है। बाद दरअसल यह है कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को धनराशि बैंक खाते में ट्रांसफर होना शुरू हो गई है।

इसलिए अगर आपने भी इस योजना का फायदा उठाने के लिए आवेदन दिया था तो आपको भी जल्द ही 15000 रूपए तक की राशि भेजी जाएगी। इस तरह से आप इन पैसे का उपयोग करके टूलकिट खरीद सकते हैं और स्वयं को आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

तो अगर आपको पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट रिलीज के बारे में प्रत्येक जानकारी चाहिए तो हमारे आज के इस आर्टिकल को आप पूरा पढ़ सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि योजना के अंतर्गत आपको कितने रुपए तक की राशि रिलीज की जाएगी। इसके अलावा और भी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में हम आपको बताएंगे।

PM Vishwakarma Yojana Payment Release

जिन शिल्पकारों और कारीगरों ने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था तो अब इनके खाते में पैसा आना आरंभ हो गया है। बताते चलें की योजना के अंतर्गत ना केवल सरकार वित्तीय मदद करती है बल्कि कारीगरों को और शिल्पकारों को 5 दिन से लेकर 7 दिन तक की ट्रेनिंग भी प्रदान करती है।

इतना ही नहीं अगर आपको प्रशिक्षण में रुचि है तो आप 15 दिन तक भी ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।‌ ट्रेनिंग पीरियड के समय आपको 500 रूपए हर दिन मिलते हैं जिससे कि आप पर कोई भी वित्तीय बोझ ना पड़े। अगर आप भी इस योजना का हिस्सा रहे हैं तो आप अपना बैंक खाता चेक कर सकते हैं क्योंकि सरकार की तरफ से लाभार्थियों को धनराशि भेजी जा रही है।

यहां आपको यह भी बताते चलें कि आप पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपनी पेमेंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपने जितने दिन की भी ट्रेनिंग पूरी की होगी आपको इसी हिसाब से पैसा मिलेगा। बताते चलें कि हर कारीगर और शिल्पकार को प्रशिक्षण के दिनों के अनुसार 2500 रूपए से लेकर 7500 रूपए तक की राशि बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ

पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत देश के शिल्पकार और कारीगर अप्लाई करके फायदा उठा सकते हैं। यदि आपने इस योजना के तहत आवेदन दिया है तो हम आपको बता दें कि आपको सरकार बहुत से फायदे उपलब्ध कराती है जोकि कुछ इस प्रकार से हैं :-

  • लाभार्थी कारीगरों और शिल्पकारों को 15 हजार रुपए की राशि दी जा रही है जिससे कि वे अपना काम करने के लिए टूलकिट खरीद सकें।
  • सफलतापूर्वक आवेदन करने के पश्चात सरकार की तरफ से 15 दिन तक की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जाती है।
  • जब ट्रेनिंग पीरियड होता है तो ऐसे समय में लाभार्थियों को हर दिन 500 रूपए की राशि भी दी जाती है।
  • जो महिलाएं सिलाई का काम करना चाहती है तो वे अपने लिए सिलाई मशीन खरीद सकती हैं।
  • अगर कोई व्यक्ति अपना काम आरंभ करने के लिए लोन लेना चाहता है तो बेहद कम ब्याज पर सरकार लोन भी मुहैया कराती है।

पीएम विश्वकर्मा योजना टूलकिट का पैसा

आप पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार से धनराशि प्राप्त करके अपने लिए टूलकिट खरीदना चाहते हैं तो अभी आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। यहां आपको हम जानकारी के लिए बताते चलें कि 15 हजार रुपए की राशि भेजने की डेट सरकार ने अभी जारी नहीं की है।

जिन लोगों ने अपनी ट्रेनिंग इस योजना के अंतर्गत पूरी कर ली है तो इन्हें ट्रेनिंग के पैसे मिलने शुरू हो गए हैं। इस प्रकार से शिल्पकारों और मजदूरों ने जितने दिन ट्रेनिंग पूरी की होगी इन्हें इस हिसाब से पैसा बैंक में भेजा जाना आरंभ हो गया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

  • पीएम विश्वकर्मा योजना पेमेंट जानने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाइए।
  • यहां पर अब आपको होम पेज पर नो योर पेमेंट स्टेटस न्यू मिलेगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद फिर आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जहां पर आप अपना खाता संख्या दर्ज कर दीजिए।
  • अब आगे आप कैप्चा कोड को दर्ज करिए और फिर सेंड ओटीपी रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक कर दीजिए।
  • इतना करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा आप इसे सही से दर्ज कर दीजिए।
  • फिर आप सबमिट वाला बटन दबा दीजिए और इतना करते ही आपके सामने पीएम विश्वकर्म योजना पेमेंट स्टेटस आ जाएगा।

note – Disclaimer

Leave a Comment