Mahakumbh 2025: 2 दिन में 5 करोड़ श्रद्धालु, आज भी टूटेंगे कई रिकॉर्ड
संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का बुधवार की तीसरा दिन है. बीते दो दिनों में पांच करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. बुधवार को भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. इस बार के महाकुंभ में कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं. महाकुंभ के पहले दिन 1 करोड़ 65 लाख से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई.