Khushi Kapoor in Loveyapa – ‘लवयापा’ में खुशी कपूर का 8 मिनट लंबा मोनोलॉग, खबर सुनते ही पीछे पड़े ट्रोल्स बोले- मजाक मत करो… – khushi kapoor has an 8 minute monologue scene in loveyapa inspired by kartik aaryan trollers trolled actress tmovj


बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लवयापा’ को प्रमोट कर रही हैं. ये उनकी पहली फिल्म है जो थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले उनकी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. 

फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों में खुशी की एक्टिंग देखने का उत्साह बना हुआ है. वो फिल्म में कैसा काम करने वाली हैं उसके लिए वो बेकरार हैं. इसी बीच खबर है कि फिल्म में उनका एक आठ मिनट का मोनोलॉग भी शामिल है. 

‘लवयापा’ में होगा खुशी का मोनोलॉग?

कुछ रिपोर्ट्स की मानी जाए तो फिल्म में लव और ब्रेकअप पर एक आठ मिनट लंबा मोनोलॉग सीन है, जिसे खुद खुशी ने किया है. ये कुछ वैसा ही सीन है जैसा कार्तिक आर्यन ने साल 2011 में अपनी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में किया था. ऐसा कहा जा रहा है कि खुशी, कार्तिक के चार मिनट लंबे मोनोलॉग से काफी प्रभावित हुई थीं. और अब वो भी कुछ वैसा ही करके लोगों को अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करना चाहती हैं. 

अब हकीकत क्या है ये फिल्म देखकर ही पता लगने वाला है. लेकिन इस खबर से फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल करने से पीछे नहीं हट पाए हैं. उन्होंने तुरंत खुशी को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल करना शुरू किया. कुछ यूजर्स ने लिखा, ‘वो बोल पाएगी आठ मिनट तक एक्सप्रेशन के साथ?’ तो वहीं एक यूजर ने इस कमेंट के जवाब में लिखा, ‘वो भी हिंदी में.’ 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं खुशी

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं खुशी

एक ने कार्तिक के ही मोनोलॉग की तरह कमेंट किया, ‘प्रॉब्लम? प्रॉब्लम ये है कि इससे हो नहीं पाये….’ ये पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर खुशी को ट्रोल किया गया हो. उन्हें अपनी डेब्यू नेटफ्लिक्स फिल्म ‘द आर्चीज’ के लिए भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या खुशी अपनी एक्टिंग के जरिए अपने हेटर्स को जवाब दे पाएंगी या नहीं.

जुनैद-खुशी की जोड़ी, क्या खींच पाएगी ऑडियंस?

फिल्म ‘लवयापा’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. जिसमें जुनैद और खुशी के बीच की केमिस्ट्री की पहली झलक दिखाई गई थी. ट्रेलर में उनके अलावा कई और बेहतरीन एक्टर्स और कॉमिक आर्टिस्ट शामिल थें. लेकिन लोगों की ट्रेलर से फिल्म देखने की उत्सुकता उतनी नहीं बढ़ती दिखी जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी.

देखें लवयापा का ट्रेलर:

कई लोगों का ऐसा मानना है कि ‘लवयापा’ साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘लव टुडे’ की कॉपी है. ‘लवयापा’ के ट्रेलर से उन्होंने अंदाजा हुआ कि ये ‘लव टुडे’ की कहानी और कॉन्सेप्ट से मेल खाती है. उस फिल्म को साउथ की ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था. अब देखना होगा कि क्या जुनैद और खुशी भी हिंदी ऑडियंस को वैलेंटाइन वीक में थिएटर्स की ओर खींच पाएंगे या नहीं. फिल्म को डायरेक्ट अद्वित चंदन ने किया है. ये 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी.



Source link

Leave a Comment