ITBP Constable Driver Vacancy 2024: आइटीबीपी के नई भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही बढ़िया अपडेट सामने आया है। आइटीबीपी यानी कि इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए नई भर्ती का आधिकारिक शार्ट विज्ञापन जारी कर दिया है। जारी किए गए शॉर्ट विज्ञापन के अनुसार ड्राइवर पद के लिए कुल 545 वैकेंसी निकाली गई है।
आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाएगा आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2024 तक रखा गया है। परीक्षा की तिथि, एडमिट कार्ड और रिजल्ट इनकी सूचना आपको जल्द ही मिलेगी। अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं आया है। भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की आयु सीमा, शिक्षण योग्यता, आवेदन शुल्क, सैलरी डिटेल पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी तो अंत तक जरूर पढ़ें।
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती नोटिफिकेशन पीडीऍफ़
इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स ने फिलहाल अभी तक कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए शर्ट नोटिफिकेशन ही रिलीज किया है। इसका डिटेल नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा शॉर्ट नोटिफिकेशन के हिसाब से ही पता चला है कि इस बार कुल 545 पदों पर वैकेंसी होने वाली है। अगर आपको इसका शॉर्ट नोटिफिकेशन पूरा पढ़ना है तो आप आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर इस पोस्ट के अंतिम में दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- SBI में इस पद के लिए निकली 1500 से भी अधिक वैकेंसी, अभी आवेदन करें और पाएं 65 हज़ार तक का सैलरी
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती शिक्षा योग्यता
जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पर आवेदन कर रहे हैं अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से दसवीं मैट्रिक एग्जाम पास करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके साथ-साथ आपके पास हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए।
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती आयु सीमा
आइटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पद पर आवेदन कर रहे हैं अभ्यर्थियों का न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तक रखा गया है और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा में छूट की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके नोटिफिकेशन पीडीएफ को पूरा पढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें:- Roadways Vacancy: रोडवेज़ विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए नई भर्ती शुरू, योग्यता केवल 10वी पास ऐसे आवेदन करें
पदों की संख्या की डिटेल
जैसा कि आपको पता है कि आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए कुल 545 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है तो चलिए अब हम जानते हैं कि किस कैटेगरी के लिए कितना पद नियुक्त किया गया है।
- जनरल 209 पद
- ओबीसी 164 पद
- ईडब्ल्यूएस 55 पद
- एससी 77 पद
- एस्टी 40 पद
- कुल 545 पद।
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो अगर आप जनरल, ओबीसी का ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों में आते हैं तो आपका ₹100 आवेदन शुल्क लगेगा। लेकिन अगर आप एससी, एसटी, महिला या पीडब्लूडी वर्ग के उम्मीदवारों में आते हैं तो आपका आवेदन निशुल्क रखा गया है। जो भी लोग आवेदन शुल्क भर रहे हैं उनको आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या नेट बैंकिंग के माध्यम से भरना होगा।
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर चयन प्रकिया
सबसे पहले अभ्यर्थियों का फिजिकल एफिशिएंसी और स्टैंडर्ड टेस्ट होगा इनमें पास करने के बाद आपका लिखित परीक्षा लिया जाएगा। इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा इसके बाद आपका ड्राइविंग टेस्ट और मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा। सारे परीक्षाओं में पास करने के आधार पर ही आपका फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है।
यह भी पढ़ें:- Nagar Panchayat Vacancy: नगर पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर पद के लिए 10वी पास वालों की भर्ती शुरू, ऐसे आवेदन करें
आईटीबीपी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2024 आवेदन प्रकिया
चलिए अब जानते हैं कि आप इस कांस्टेबल ड्राइवर पद पर आवेदन कैसे करेंगे आवेदन प्रक्रिया 08 अक्टूबर 2024 से शुरू किया जाएगा। उस दिन आपको आईटीबीपी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। होमपेज पर आपको रिक्रूटमेंट का ऑप्शन दिखेगा उसमें जाते ही आपको अप्लाई ऑनलाइन का लिंक मिल जाएगा।
उस पर क्लिक करके अपना अपना ध्यान पूर्वक आवेदन पत्र को करें भरने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान करें अपने-अपने वर्ग के हिसाब से उसके बाद फॉर्म को सबमिट करें और लास्ट में उसका प्रिंट आउट निकालना ना भूले। उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले एक बार इसका नोटिफिकेशन पीडीएफ पूरा जरूर पढ़ें।
महत्वपूर्ण तिथि और लिंक्स
आवेदन शुरू होने की तिथि: 08 अक्टूबर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2024