Team India squad for ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने को तैयार है. शुरुआत टी20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को होगा. इंग्लैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम को अगले महीने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है.
फिलहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. जबकि वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अभी टीम का ऐलान होना बाकी है. माना जा रहा है कि 18-19 जनवरी को स्पेशल मीटिंग के बाद टीम का ऐलान किया जा सकता है.
मगर इन सबसे पहले भारतीय टीम में ओपनिंग को लेकर खींचतान जारी है. वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग में आना तय है. मगर उनके साथ दूसरा ओपनर कौन होगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है.
रोहित के साथ कौन करेगा ओपनिंग?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की थी. ऐसे में गिल का दावा ही मजबूत नजर आ रहा है. मगर कुछ दिग्गजों का मानना है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग में लाना चाहिए. जबकि रोहित और गिल दोनों ही दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं.
यदि रोहित के साथ यशस्वी ओपनिंग में आते हैं, तो फिर लेफ्ट और राइट का बढ़िया कॉम्बिनेशन बनेगा. ऐसे में विपक्षी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेलने में काफी मदद मिलेगी. दूसरी बात है कि यशस्वी इस समय फॉर्म में भी हैं. यदि यह पॉइंट्स देखें तो यशस्वी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की संभावित वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रियान पराग/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
इंग्लैंड का भारत दौरा 2025
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20, 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी20, 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी20, 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी20, 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी20, 2 फरवरी, मुंबई
वनडे सीरीज
पहला वनडे, 06 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे, 09 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल
19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे