बुधवार का दिन मनोरंजन की दुनिया में काफी रोमांचक रहा. अमिताभ बच्चन का महाकुंभ 2025 को लेकर एक ट्वीट वायरल हुआ, तो वहीं रणबीर कपूर को अपनी नन्ही बेटी राहा के साथ मस्ती करते देखा गया. बाप-बेटी की क्यूट वीडियो भी पूरा दिन सोशल मीडिया पर छाई रही. बॉलीवुड, टेलीविजन, हॉलीवुड, साउथ सिनेमा समेत मनोरंजन की दुनिया की खबरें जानें फिल्म रैप में.
अमिताभ ने महाकुंभ में किया स्नान? ट्वीट देख कन्फ्यूज फैंस, बोले- सर ठंड लग जाएगी
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है. 13 जनवरी की सुबह तड़के श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. इसी दिन लोहरी का त्योहार भी मनाया गया. इस बीच अमिताभ बच्चन का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 15 जनवरी को अमिताभ ने X (अब ट्विटर) पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘महाकुंभ स्नान भव:’.
बेटी के पीछे दौड़े रणबीर कपूर, फिर राहा को गोद में बैठाकर किया लाड, फैंस बोले- बेस्ट पापा
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. राहा की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर मोस्ट फेवरेट स्टारकिड्स में से एक हैं. राहा की एक झलक पाने को फैंस बेताब रहते हैं.
रवीना की बेटी ने हाथ में क्यों बांधे 11 काले धागे? टोटका किया या कुछ और…
मां रवीना टंडन की तरह बेटी राशा थडानी भी 19 की उम्र में आजाद फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार है. उनकी खूब चर्चा हो रही है. मां रवीना टंडन की तरह बेटी राशा थडानी भी 19 की उम्र में आजाद फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने को तैयार है. उनकी खूब चर्चा हो रही है.
अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत दोसांझ, करण औजला को चैलेंज करते हुए कहा कि वो अपना कॉन्सर्ट कोल्हापुर में करके दिखाएं. कोई भी टिकट नहीं खरीदेगा. इनका नाम तक सुना नहीं होगा, तो इसका मतलब ये है कि वो लोग पिछड़े हुए हैं? मेरे घर पर इनके कॉन्सर्ट के टिकट पड़े रहते हैं. मेरे बच्चे दूसरों में इन्हें बांट देते हैं.
इन इंडियन फिल्मों को बाफ्टा 2025 में मिला नॉमिनेशन, क्या करेंगी भारत का नाम रोशन?
78वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स उर्फ बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 की नॉमिनेशन की लिस्ट का ऐलान हो चुका है. नॉमिनेशन की लिस्ट में डायरेक्टर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने जगह बनाई है. इस फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज’ कैटेगरी में जगह मिली है.