दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव में अलग-अलग पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी अपना भाग्य अजमा रहे हैं. इस वक्त नामांकन का दौड़ जारी है. ऐसे में अलग-अलग सीटों पर अलग-अलग प्रत्याशी नामांकन कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के हाई प्रोफाइल सीट कालकाजी सीट से ट्रांसजेंडर राजन सिंह ने भी अपना नामांकन किया है.
नामांकन के बाद राजन सिंह ने कहा कि कालकाजी से सभी प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी बाहरी हैं, जबकि मैं कालका माता का बेटा हूं. राजन नंगे बदन धोती पहन कर संविधान की फोटो लेकर नामांकन करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मैंने मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ कालकाजी से नामांकन किया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने से जुड़ा है मामला
मुख्यमंत्री ने नहीं किया है कोई काम- राजन सिंह
कालकाजी के सभी प्रत्याशी बाहरी हैं. कांग्रेस ने अलका लांबा को बाहर से लाया है, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी भी बाहर से आई हैं. वहीं, रमेश बिधूड़ी भी बाहर से आए हैं. जबकि मैं कालका मां का बेटा हूं और आज नामांकन किया हूं. आतिशी ने कोई काम नहीं किया है. देश में थर्डजेंडर के लिए कोई काम नहीं हुआ है. ऐसे में हम अपने मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में जा रहे हैं.
आपको बता दें कि देश की राजधानी नई दिल्ली दिल्ली (NCT) का एक हिस्सा है और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. नई दिल्ली भारत सरकार की तीनों शाखाओं का मुख्यालय है, जिसमें राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और सर्वोच्च न्यायालय हैं. चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिसके अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वोटिंग 5 फरवरी को होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.