Celebrity MasterChef India – मास्टरशेफ के किचन में तड़का लगाने को तैयार टीवी के सितारे, देखें कैसी है शो की तैयारी – tv actors nikki tamboli archana gautam tejasswi prakash spotted on the sets of masterchef india saas bahu betiyaan tmovj


टीवी पर दुनिया का सबसे पॉपुलर कुकिंग शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ जल्द ही वापस आ रहा है. हर बार की ही तरह इस बार भी शो में कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग स्किल से जज को इंप्रेस करते नजर आएंगे. हर बार कंटेस्टेंट्स आम आदमी ही हुआ करते हैं, लेकिन इस बार शो के मेकर्स एक अलग ट्विस्ट लेकर आए हैं. जिससे उम्मीद है कि ऑडियंस को शो देखने में मजा दोगुना आएगा. 

टीवी सेलेब्रिटी लेंगे ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में भाग

शो में इस बार आम कंटेस्टेंट्स नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे खाना बनाने वाले हैं. हर बार शो के लिए देशभर से लोग ऑडिशन दिया करते थे, और फिर टॉप 12 में आकर मास्टरशेफ के खिताब के लिए लड़ते थे. लेकिन इस बार शो का फॉर्मेट पूरा ही बदल दिया है. अब शो में सेलेब्रिटी आपस में मास्टरशेफ बनने के लिए एक-दूसरे से लड़ाई करते नजर आएंगे. शो में 11 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ने शो के सेट पर देखा. 

देखें सेलेब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया की झलक:

शो में टीवी और डिजिटल आर्टिस्ट्स जैसे निक्की तंबोली, अर्चना गौतम, तेजस्वी प्रकाश, चंदन प्रभाकर, अभिजीत सावंत, दीपिका कक्कड़, कविता किचन की कविता सिंह, फैजल शेख, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया और उषा नाडकर्णी शामिल हैं. शो में इस बार सेलेब्रिटी शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना समेत कोरियोग्राफर फराह खान भी कंटेस्टेंट्स के खाने को जज करेंगी. शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ बहुत जल्द सोनी टीवी पर स्ट्रीम करेगा.

चार साल बाद वापसी करके इमोशनल हुईं दीपिका

हाल ही में शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया था जहां टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की बनाई हुई डिश सभी को पसंद आई थी. दीपिका अपनी तारीफ सुनकर काफी इमोशनल भी हुई थीं. उन्होंने कहा था कि उनकी ये डिश उन सभी औरतों के लिए है जिन्हें लोग सिर्फ खाना बनाने वाली ही समझते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें गर्व है खुदपर कि वो एक होमकुक हैं. 

दीपिका चार साल से कैमरे की दुनिया से गायब दिखी हैं. वो इस बीच मां बनी थीं जिसके कारण उन्होंने अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपने बेटे को देने का फैसला किया. इसी दौरान वो घर संभालने और खाना बनाने लग गई थीं जिसके कारण वो ट्रोलिंग का भी शिकार हुई थीं. अब, उनकी शो में वापसी देखकर फैंस बेहद खुश हैं.



Source link

Leave a Comment