AUS vs ENG 2nd T20I Dream11 First Rank Team :- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पहले T20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से शिकस्त दिया और इस मैच में dream11 पर सबसे ज्यादा पॉइंट T20 के बेस्ट बैट्समैन तथा T20 के नंबर वन बैट्समैन ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा पॉइंट दिलाया था और जिन लोगों ने इस प्लेयर को कप्तान चुना था वह dream11 के विजेता बने थे।
दूसरा मुकाबला में किस प्लेयर को कप्तान और उप कप्तान चुनना चाहिए तो आपको बता दे कि यहां पर आप लोगों को जो भी ट्रिक बताया जाएगा उसको आप इस्तेमाल करके टीम बनाते हैं तो आपको नुकसान नहीं होगा।
टीम बनाने से पहले अगर अभी तक dream11 के पांच मुख्य टिप्स के बारे में अगर आपको इनफॉरमेशन नहीं है तो यहां पर आप लोगों को एक लिंक दिया गया है जहां से क्लिक करके आप लोग dream11 के पांच महत्वपूर्ण टिप्स को जानकर के आप फर्स्ट रैंक वाली टीम बना सकते हैं।
» Dream11 Winning Strategy Today :- Dream11 की यह 5 टिप्स जीतने में करेंगे मदद नहीं होगा कभी लॉस
दूसरा T20 मुकाबला 13 सितंबर 2024 को भारतीय समय अनुसार रात के 11:00 से मुकाबला खेला जाएगा और मैच शुरू होने से पहले dream11 पर 30 मिनट पहले लाइन इनपुट हो जाता है और समय अनुसार पहले ही आप लोगों को टीम बनाना होता है।
इतना कम समय में आप लोगों को एक टॉप रैंक टीम तैयार करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि सभी प्लेयर के बारे में सही से इनफॉरमेशन प्राप्त करना तथा सभी के परफॉर्मेंस को देख पाना नामुमकिन होता है इसलिए मैच शुरू होने से कम से कम एक या डेढ़ घंटा पहले ही आप सभी प्लेयर के परफॉर्मेंस तथा टीम के बारे में जानकारी इकट्ठा करके टॉप रैंक टीम तैयार कर सकते हैं।
Join Telegram Group | Join Now |
Dream11 फर्स्ट रैंक टीम कैसे तैयार करें?
Dream11 पर अगर आप फर्स्ट रैंक वाली टीम बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप लोगों को पिच रिपोर्ट के बारे में जानना चाहिए पिच रिपोर्ट के बारे में आप लोगों को यह जानने की कोशिश करना चाहिए कि उसे ग्राउंड पर तेज गेंदबाजी अच्छा परफॉर्म करते हैं या फिर बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म करते हैं।
इस तरह से अगर आप जानकारी इकट्ठा करते हैं तो आपको काफी सहायता मिलेगी कि किस तरह के प्लेयर को dream11 टीम में शामिल करना होगा इससे आप फर्स्ट रैंक टीम तैयार आसानी से कर पाएंगे।
आज के मैच में कप्तान और उप कप्तान किसको चुने?
अगर आप सभी एक तगड़ी फेंटेसी टीम तैयार कर लेते हैं और आप कप्तान और उप कप्तान अगर गलत प्लेयर को चुन लेते हैं तो आपको नुकसान ही होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की फेंटेसी टीम के कप्तान और उप कप्तान चुनने का सबसे अच्छा विकल्प प्लेयर के परफॉर्मेंस को देखकर की dream11 टीम के कप्तान और उप कप्तान बनाना चाहिए।
आज के मैच के लिए dream11 टीम में कौन-कौन से प्लेयर को शामिल करें?
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20 मुकाबले में dream11 टीम का लिस्ट नीचे दिया गया है जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि आज के मैच में किस तरह के प्लेयर को अपने टीम में रखना चाहिए यह टीम में अगर आप कुछ प्लेयर को बदलाव करते हैं तो आपको काफी फायदा होगा इसलिए थोड़ा सोच समझकर के प्लेयर में बदलाव करें।
- P Salt
- J Inglis
- T Head
- L Livingston
- M Stoinis
- M Short
- S Curran
- C Green
- A Rashid
- A Zampa
- J Archer