Arvind Kejariwal Net Worth: केजरीवाल के पास सिर्फ 50 हजार कैश, कुल इतनी है संपत्ति, पत्नी के नाम घर-कार – Arvind Kejariwal Net Worth 50000 Rupees Cash No House No Car Check Total Asset tutd


नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से आम आदमी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने नॉमिनेशन फाइल कर दिया है. उन्‍होंने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया है. जिसके मुताबिक दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास अचल संपत्ति 1 करोड़ 73 लाख रुपये है. वहीं इनकी पत्‍नी के नाम पर कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. 

अरविंद केजरीवाल की चल संपत्ति की बात करें तो इनके पास कुल चल संपत्ति 3 लाख 46 हजार रुपये से ज्‍यादा है, जबकि इनकी पत्‍नी के नाम चल संपत्ति 1 करोड़ 89 हजार रुपये है. ऐसे में देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल के पास कुल संपत्ति करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपये है. वहीं उनकी पत्‍नी के पास कुल संपत्ति 3 करोड़ 99 लाख रुपये हैं. 

अरविंद केजरीवाल पर नहीं है कर्ज 
चुनावी हलफनामे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के पास नकद 50 हजार रुपये, जबकि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास नकद 42000 रुपये है. अरविंद केजरीवाल के नाम पर कोई कार नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर एक मारुति बलेनो कार है. इसके अलावा सुनीता केजरीवाल के नाम पर गुरुग्राम में एक फ्लैट है. दोनों पति-पत्नी के नाम पर कोई कर्ज नहीं है.

केजरीवाल की पत्‍नी के नाम पर घर 
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के नाम पर घर नहीं है. उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल के नाम घर है, जिसकी अभी मार्केट वैल्‍यू लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. वहीं अरविंद केजरी‍वाल के पास नॉन एग्रीकल्‍चर लैंड भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपये है. 

पत्‍नी के नाम इतनी कीमत की ज्‍वेलरी
अरविंद केजरीवाल ने शेयर बाजार और अन्‍य जगहों पर किसी भी तरह का कोई भी निवेश नहीं किया है. वहीं उनकी पत्‍नी के पास 25 लाख 92 हजार रुपये की सोने और चांदी की ज्वेलरी है. पीपीएफ में भी स्‍पॉउस के नाम पर अकाउंट है, जिस अकाउंट में 26 लाख रुपये से ज्‍यादा का डिपॉजिट है. 

प्रवेश वर्मा ने भी किया संपत्ति का खुलासा
बता दें अरविंद केजरीवाल नई दिल्‍ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने इनके खिलाफ प्रवेश वर्मा को यहां से टिकट दिया है. उन्‍होंने भी बुधवार को नांमाकन दाखिल किया और अपनी संपत्ति का खुलासा किया, जिसके मुताबिक प्रवेश वर्मा के पास करीब 95 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है. वहीं कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने भी नामांकन कर दिया है.



Source link

Leave a Comment