फैक्ट चेक: कुंभ में बिल गेट्स के नाम से वायरल हो रहे वीडियो की ये है असलियत – Fact Check This is the reality of the video going viral in the name of Bill Gates at Kumbh ntc


क्या प्रयागराज में हो रहे भव्य महाकुंभ में चुपचाप पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स? यूं तो महाकुंभ में बड़ी-बड़ी हस्तियों का आना कोई नई बात नहीं. ऐप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स  की खबर तो आप अब तक जान ही चुके होंगे.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसे शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि देखिए बिल गेट्स भी किस तरह महाकुंभ पहुंच चुके हैं. 

वहीं, ‘PinkVilla’ और मशहूर पैपराजी ‘Viral Bhayani’ ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि महाकुंभ के बीच बिल गेट्स काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करते हुए दिखाई दिए. 

वीडियो में विदेशियों का समूह एक इमारत के छज्जे पर खड़ा हुआ है. इनमें से एक शख्स काला चश्मा और कमीज-पैंट पहने हुए हैं, जिन्हें लोग बिल गेट्स बता रहे हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो नवंबर, 2024 में काशी के मणिकर्णिका घाट पर बनाया गया था. साथ ही, वीडियो में दिख रहे शख्स बिल गेट्स नहीं, बल्कि एक विदेशी पर्यटक थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 24 दिसंबर, 2024 का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इसे ‘गुल्लक’ नाम के एक चैनल ने अपलोड किया था. इसके कैप्शन में अंग्रेजी में लिखा है, “बिल गेट्स जैसा दिखने वाला एक आदमी”.  

इस वीडियो के पीछे से एक शख्स बोलता है, “अभी आपको एक चीज दिखा रहे हैं आप इनको पहचानिए कौन हैं” और फिर हंसते हुए कहता है, “बिल गेट्स हैं. और ये आ चुके हैं यहां पे, काशी विश्वनाथ. और साथ में भैया है ये अपना. और ये रशिया (रूस) में रहने लगा है, अब रशियन हो चुका है.” वीडियो देखकर ही साफ होता है कि ये केवल मजाक में बनाया गया था. 

इस चैनल ने 15 जनवरी को एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम रील मिली. इसी अकाउंट के जरिए हमें अनिल यादव नाम के एक शख्स का फोन नंबर मिला. अनिल यादव ने हमें बताया कि बिल गेट्स वाला वीडियो उनके भाई, दीपांकर यादव ने बनाया है.

अनिल ने हमें दीपांकर का नंबर दिया. दीपांकर ने हमें बताया कि वो लखनऊ के रहने वाले हैं और नवंबर, 2024 में वो काशी घूमने गए थे. इस दौरान मणिकर्णिका घाट पर उन्हें विदेशियों का एक समूह दिखा, जिनमें से एक आदमी दिखने में बिल गेट्स जैसे लग रहे थे. इसलिए उन्होंने मजाक में ये वीडियो बना दिया. दीपांकर ने हमें ये भी बताया कि इस व्यक्ति के साथ कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था, और वो बस एक आम आदमी थे. 

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसके अलावा दीपांकर ने उन ही लोगों के और भी कई वीडियो शेयर किये थे, जिनमें उन्हें अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है.

साफ है, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स अरबपति बिल गेट्स नहीं, बल्कि एक आम विदेशी पर्यटक थे. अगर बिल गेट्स सचमुच भारत आते, और कुंभ में जाते तो इसकी देश-दुनिया में चर्चा होती. 





Source link

Leave a Comment