महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार सुबह एक टेम्पो ने एक निजी बस और कुछ वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई व 17 अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना मुंबई-आगरा राजमार्ग पर शाहपुर तालुका के घोटेघर गांव में खिनावली पुल के पास सुबह 4.15 बजे हुई.
शाहपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टेम्पो चालक ने नियंत्रण खो दिया था. जिसके चलते यह हादसा हुआ. नियंत्रण खोने के चलते टेम्पो सड़क के डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में जा घुसा और विपरीत दिशा से आ रही एक निजी लग्जरी बस व तीन अन्य वाहनों से टकरा गया.
यह भी पढ़ें: कुर्ला बस एक्सीडेंट के बाद मुंबई में अब इलेक्ट्रिक बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
इस हादसे के चलते बस में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. अधिकारी ने बताया कि बस नासिक से मुंबई जा रही थी. पुलिस ने बताया कि घायलों को ठाणे सिविल अस्पताल, कलवा सिविक अस्पताल, शाहपुर सरकारी अस्पताल और शाहपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: नेपाल में भीषण बस एक्सीडेंट, 14 लोगों की मौत, 19 घायल
टेम्पो चालक पर मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.