![](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/video/202501/6787d3728bb10-prayagraj-kumbhmela-2025-152532994-16x9.jpg)
यूपी सरकार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने वालों का जो आंकड़ा दे रही है, वह आंकड़ा कैसे जुटा रही है. यह सवाल कई लोगों के मन में है. अमृत स्नान के दिन महाकुंभ में ढाई करोड़ लोगों ने स्नान किया. जबकि 13 जनवरी यानि कि पौष पूर्णिमा को डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये गिनती सरकार कैसे कर रही है?