सोना हुआ सस्ता लेकिन चांदी में देखने को मिले तेजी, जाने आज के मार्केट का भाव Gold Price Today

Gold Price Today: अभी के समय में भारतीय मार्केट में चांदी का रेट काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। आज के दिन चांदी 83000 के ऊपर जा चुकी है। वहीं अगर हम आज के दिन की बात करें तो कल सुबह के मुकाबले आज ₹500 की तेजी देखने को मिली है जिसके चलते चांदी का रेट 83407 रुपए किग्रा पर जा पहुंचा है। 

इसके साथी सोने की कीमत में भी थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली है कल सुबह के समय में सोने की कीमत 72000 के आसपास देखने को मिल रही थी। लेकिन आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप भी आभूषण खरीददारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी ज्यादा सही और फायदेमंद वाला समय साबित हो सकता है। 

₹500 तेज हुई चांदी

अगर चांदी की कीमतों के मामले में बात करें तो 83000 प्रति किलोग्राम से अधिक हो चुकी है इसके साथ ही कल सुबह के मुकाबले चांदी की कीमतें आज 834007 रुपए प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। कल सुबह के समय में चांदी की कीमत मात्र 82954 रुपए थी और आज चांदी में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। यह चांदी 999 प्योरिटी के साथ खुर्दा रेट पर दी गई है हालांकि चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़े:

Post Office की गजब की है यह स्कीम, 3700 के निवेश पर मिलेगा 2,49,776 रुपए का मोटा फंड

सोने की कीमत 

अगर सोने की कीमत के मामले में बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 11 सितंबर को सुबह के समय में 999 प्योरिटी के साथ 24 कैरेट सोना 72022 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास मार्केट में खुला था। लेकिन अभी फिलहाल मंडी के साथ रेट 71994 प्रति 10 ग्राम पर मार्केट में देखने को मिल रहा है। यह रेट पिछले दो से तीन दिनों के रेट के मुकाबले थोड़ा सा निचले स्तर पर देखने को मिला है। इसके साथ ही 995 प्योरिटी के साथ 23 कैरेट सोने का दाम 71734 रुपए 10 ग्राम पर सुबह के समय 11 सितंबर को मार्केट में देखने को मिला था लेकिन आज के रेट में 71706 पर मार्केट में देखने को मिला था।

Disclaimer

Leave a Comment