टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी छोटे पर्दे का सबसे हिट सीरियल रहा है. इसमें तुलसी-मिहीर की जोड़ी को खूब सराहा गया था. शो में सबसे पहले अमर उपाध्याय ने मिहिर विरानी का किरदार निभाया था, उन्हें इससे जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी लेकिन पीक पर पहुंचने के बाद उन्होंने अचानक इस शो को अलविदा कह दिया था.
हालांकि अमर ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि वो धुधं: द फॉग से फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे थे. लेकिन हाल ही में एक्टर राम कपूर ने उनपर ये कह कर तंज कसा कि उनका फैसला गलत था. उन्हें एक हिट शो को नहीं छोड़ना चाहिए था. इस पर अमर उपाध्याय ने जवाब दिया है. अमर ने सीधे शब्दों में कहा कि कुछ लोग तो कहेंगे, लोगों का काम है कहना.
राम को दिया जवाब
टेली टॉक इंडिया से अमर बोले- मेरे प्रीमियर के दिन पर किसी ने मुझसे पूछा था, मैंने अभी तक नहीं देखा है, राम ने क्या कहा था. किसी ने मुझे बताया कि वो एकता के बारे में बात कर रहे थे. और मुझे लगा कि वो सिर्फ अफवाहें फैला रहे हैं. जीवन में मेरी फिलॉसफी ये है कि मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं या क्या सोचते हैं. मैं निगेटिव कमेंट्स या पॉडकास्ट पर ध्यान नहीं देता जो मेरा निगेटिव तरीके से बखान करते हैं. मेरी मानसिकता बहुत पॉजिटिव है और मुझे पता है कि मैं एक बेहद मेहनती व्यक्ति हूं.
मैं दो-चार दिन से ज्यादा घर पर नहीं बैठता, अगर मैं काम नहीं करता तो पागल हो जाता हूं. मैं टीवी नहीं छोड़ूंगा, और मैं इसे इसलिए नहीं छोड़ूंगा क्योंकि टेलीविजन ने मुझे लगातार काम दिया है. मेरा विकिपीडिया पेज चेक करें, आप देखेंगे कि मैं 2003 से लगातार काम कर रहा हूं.
32 साल से एक्टिव
अमर आगे बोले- मेरे पुराने दिनों के कई को-स्टार अब टीवी पर काम नहीं कर रहे हैं. मैं 32 साल से इंडस्ट्री में हूं और अभी भी मजबूती से आगे बढ़ रहा हूं. मैं वेब सीरीज, रीजनल फिल्में और बहुत कुछ कर रहा हूं. मेरी हाल ही में रिलीज हुई गुजराती फिल्म बहुत सफल रही और मेरे पास और भी प्रोजेक्ट हैं. आज रात मेरी एक और बड़े टीवी शो के लिए मीटिंग है और मैं सोच रहा हूं कि मुझे कितना काम करना है.
टीवी एक्टर ने ये भी कहा, “अगर मैं अपने परिवार के साथ उतना समय नहीं बिताता तो वो मुझे घर से बाहर रहने के लिए कह सकते हैं. मुझे अपने बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताना पसंद है और मैं उन्हें साल में दो बार विदेश ले जाना पसंद करता हूं. उन्हें दुनिया दिखाना और ये कैसे बदल रही है, ये दिखाना जरूरी है. इसलिए मैं काम करता रहूंगा और अपने जीवन का आनंद लेता रहूंगा. भगवान की कृपा रही है कि मेरे पास करने के लिए बहुत काम है. वो कहते हैं ना, कुछ तो लोग कहेंगे… लोगों का काम है कहना. लोग बातें करेंगे, लेकिन मैं सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूंगा और निगेटिविटी को नजरअंदाज करूंगा.
अमर की हाल ही में गुजराती फिल्म रिलीज मॉम तने नई सामजे रिलीज हुई है जो हिट जा रही है. वहीं वो जल्द ही डोरी सीरियल से सीजन 2 में नजर आने वाले हैं.